एक माह के भीतर आवेदनों का निराकरण नहीं होने पर दण्डित होंगे अधिकारी, वनमंत्री ने चेताया

0
131
उमरिया (संवाद)। प्रदेश सरकार व्दारा चिन्हित 37 योजनाओं का लाभ पात्र शत प्रतिशत हितग्राहियों को  दिलाने हेतु मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत गाँव गाँव में सर्वे कर चिन्हित हितग्राहियों को शिविर के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत धमोखर में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर को संबोधित करते हुए प्रदेश शासन के वन मंत्री कुमार विजय शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर ग्रामीण अंचल में निवास करने वाले लोगों का हाल जानने तथा उनकी समस्याओं का निराकरण करने तथा चिन्हित 37  सेवाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए उमरिया जिले में भेजा है, आपने कहा कि प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है या नहीं कि मानीटरिंग करने के लिए आया हूँ, जिन किसानों के पास जमीन है उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, राजस्व प्रकरणों का निराकरण, संबल योजना का लाभ, मुख्यमंत्री स्टीट योजना का लाभ दिलाने, पेंशन योजनाओं, आयुष्मान कार्ड बनाकर वर्ष में 5  लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा की सुविधा, दी जा रही है।
वनमंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि महिलाओं को धुंए से होने वाले आंखों के नुकसान को रोकने के लिए उज्जवला गैस योजना, मुख्यमंत्री कन्या दान योजना, सस्ते दर पर अनाज, पात्रता पर्ची बनाकर एक रुपये की दर से खाद्यान्न की व्यवस्था, सहित सभी 37 योजनाओं का लाभ एक माह के भीतर दिया जायेगा। आपने कहा कि गरीब के साथ अन्याय नही होने देंगे और जो जनता का काम नहीं करेंगे उन्हें उमरिया में रहने नहीं देगें।
दिलीप पांडे ने कहा कि प्रदेश सरकार को गाँव, गरीब सबकी चिन्ता है, आमजन को रोजमर्रा की शिकायतों का निराकरण कराने तथा योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु मुख्यमंत्री जी व्दारा शुरू किये गए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की सराहना हो रही है। इस अवसर पर वन संरक्षक शहडोल संभाग, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, संचालक  बाँधवगढ़  नेशनल पार्क राजीव मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुज पटेल, उपाध्यक्ष अन्नू सिंह, उप संचालक भारती, वन मण्डल अधिकारी  मोहित सूद, जनप्रतिनिधि विनय मिश्रा, सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंत्री जी ने लाडली लक्ष्मी योजना, उज्ज्वला योजना, तेन्दू पत्ते के बोनस की राशि रिलीज की। 31 समितियों को 4  करोड़ की राशि जारी की।  मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि के तहत शौचालय, पथ विक्रेता के हितग्राही, आयुष्मान कार्ड, पेशन योजना तथा निशक्त जनों को बैशाखी का वितरण किया। निशक्त जन राजकुमार यादव का स्ट्रीट वेण्डर योजना का लाभ दिलाने, मोटराइज्ड ट्राय साइकिल  दिलाने तथा अपनी ओर से 10  हजार रुपये की मदद भी की। आपने विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here