एक्शन में कलेक्टर, सड़क चलते लकड़ी बेच रही बैगा महिला से लिया योजनाओं के लाभ की जानकारी,उनके हथेली मे अपना नंबर लिख कहा फोन पर बताये समस्या

0
282
डिंडौरी (संवाद)। जिले के नवागत कलेक्टर फुल एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। जहां उनके द्वारा सड़क किनारे चल रही सिर पर लकड़ी का गट्ठा रखें बैगा महिलाओं को रोककर उनसे शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी ली है और किसी भी समस्या या परेशानी पर उन्होंने उनकी हथेली पर अपना मोबाइल नंबर लिखकर फोन करने को कहा है।
दरअसल जिले के कलेक्टर विकास मिश्रा रविवार को सुबह अपनी टीम के साथ नर्मदा नदी के घाटों का निरीक्षण करने जा रहे थे। तभी रास्ते में सड़क किनारे सिर पर लकड़ी का गट्ठा रखें कुछ महिलाएं लकड़ी बेचने जिला मुख्यालय पहुंची हुई थी। जिस पर कलेक्टर की नजर पड़ते ही वह अपने काफिले को रोककर उनसे मिलने उनके पास पहुंच गए। पहले तो कलेक्टर श्री मिश्रा ने उनसे हालचाल जाना और प्रदेश शासन और केंद्र सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच रहा है या नही इस बात की जानकारी ली है।
बैगा महिला के द्वारा किसी भी योजना का लाभ उन्हें नहीं मिलने की बात कही गई जिस पर कलेक्टर विकास मिश्रा ने तत्काल संबंधित सीईओ और अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन महिलाओं के गांव जाकर शासकीय योजनाओं का लाभ पात्रता के अनुसार इन्हें उपलब्ध कराया जाए। इसके बाद कलेक्टर श्री मिश्रा ने उस महिला से पूछा कि तुम्हारे पास मोबाइल है कि नहीं महिला के द्वारा मना करने पर उन्होंने अपना मोबाइल नंबर उस बैगा महिला के हथेली पर लिख दिया और कहा कि गांव जाकर किसी से यह मेरा मोबाइल नंबर कागज में लिखवाकर रख लेना और किसी भी समस्या या परेशानी होने पर मुझे फोन करना। इसके साथ ही निर्देशित अधिकारी-कर्मचारी तुम्हारे गांव नहीं पहुंचे या सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिले तो इसकी जानकारी मुझे मेरे मोबाइल नंबर पर देना।
कलेक्टर मिश्रा का यह रुख निश्चित रूप से आम जनता के लिए एक उदाहरण माना जा रहा है और व्यवस्थाओं में सुधार करने का यह तरीका काफी सराहनीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here