इंदौर में होगा इंडिया VS न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखरी तीसरा वनडे 24 जनवरी को,

Contents
उमरिया (संवाद)। इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड के बीच चल रहे वनडे मैच का तीसरा मैच मध्य प्रदेश के इंदौर में 24 जनवरी को खेला जाएगा। जिसके लिए इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम इंदौर पहुंच चुकी है, जो 24 जनवरी को दोपहर 1:30 बजेश से इस सीरीज का तीसरा वनडे यानी आखिरी मैच खेला जाएगा।मध्यप्रदेश के इंदौर में खेले जाने वाले इंडिया और न्यूजीलैंड के तीसरे वनडे में मध्यप्रदेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से संभागीय क्रिकेट संघ के चेयरमैन और जिला क्रिकेट संघ उमरिया के अध्यक्ष राकेश शर्मा को को आमंत्रण भेजा गया है। जिसमें शामिल होने राकेश शर्मा नर्मदा ट्रेन से इंदौर के लिए रवाना हो गए हैं।उनके साथ उमरिया क्रिकेट संघ के अन्य पदाधिकारी भी शामिल हैं जो 24 जनवरी को इंदौर में हो रहे इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड के मैच का आंखों देखा हाल देख सकेंगे।बता दें कि संभागीय क्रिकेट संघ के चेयरमैन और जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा विगत कई वर्षों से जिले में खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गतिविधियो को हमेशा से आगे बढ़ाते रहे हैं। पैराडाइज क्लब के माध्यम से वह हर वर्ष एक राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट टूर्नामेंट उमरिया में कराते आ रहे हैं। इसके साथ ही वे जिले के क्रिकेट प्रेमियों के लिए साल में एक बार एक अच्छा क्रिकेट टूर्नामेंट कराने का आयोजन करते हैं, तो वहीं जिले के होनहार खिलाड़ियों का चयनकर उनके प्रतिभा को निखारने का भी काम करते हैं ।गौरतलब है कि इसके पहले दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेला गया था जिसमें इंडिया की क्रिकेट टीम ने शानदार जीत हासिल की थी। इसके पहले भी पहले वनडे में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दे चुकी है। अभी तक हुए दो मैचों में टीम इंडिया 2-0 से बढ़त में है।
Leave a comment