● सीएम शिवराज ने उत्तर प्रदेश के देवरिया की चुनाव सभा से अखिलेश यादव को समझाया ‘बाबा’ का मतलब।
देवरिया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया में चुनावी जनसभा में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं, जो अपने बाप का नहीं हुआ, वह आपका क्या होगा। सीएम शिवराज ने कहा, यह मैं नहीं कह रहा, यह नेताजी मुलायम सिंह यादव ने कहा था। औरंगजेब ने भी यही किया था। अपने बाप शाहजहां को जेल में बंद कर दिया। भाइयों का कत्ल किया। मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि आज तक दुनिया में इतना अपमान किसी ने नहीं किया, जितना बेटे अखिलेश यादव ने किया। सीएम शिवराज देवरिया के श्रीनारायण प्रसाद शाही इंटर कालेज बरियारपुर के मैदान में रामपुर कारखाना से भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र चौरसिया के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
अखिलेश के बाबा वाले बयान पर किया कटाक्ष
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दिए जा रहे अखिलेश यादव के बाबा वाले बयान पर कटाक्ष किया। कहा कि अखिलेश जी क्या आप ‘बाबा’ मतलब जानते हैं। मैं बताता हूं। बी मतलब ब्रेव यानी निडर, बाहुबलियों का अंत करने वाला, ए माने एक्टिव यानी सक्रिय-दिनरात जनसेवा में समर्पित, बी मानें ब्रिलिएंट यानी कुशाग्र बुद्धि-फटाफट फैसले लेने वाला, ए माने एटेंटिव यानी सतर्क-जनता के रखवाले। यूपी में योगी ही उपयोगी हैं।