आखिर ऐसा क्या हुआ था कि बांधवगढ़ की मशहूर झुरझुरा वाली बाघिन की संदिग्ध मौत मामले में जांच अधिकारियों को ही हो गई सजा,जानिए इस हाई प्रोफाइल मामले से जुड़ी पूरी डिटेल

Contents
कौशल विश्वकर्मा,एडिटर इन चीफ 9893833342बांधवगढ़ (संवाद)। बात 12 साल पुरानी है जब बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के ताला जोन में झुरझुरा वाली मशहूर बाघिन की दहाड़ गूंजती रही है। अपने 3 शावको के साथ वह अक्सर वह पर्यटकों को दिखाई देती रही है। लेकिन 18 मई 2010 की वह काली शाम जब वह अपने शावको के साथ जंगल मे विचरण कर रही थी तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी।हालांकि बाघिन वाहन की ठोकर से मरी नही बल्कि वह घायल हुई थी।उसके बाद न जाने कितनी ठोकर उसे खानी पड़ी जिससे 19 मई को अंततः उसकी मौत हो गई।मई का महीना था और गर्मी पूरे शबाब में थी जिससे पर्यटन शाम 6 बजे के बाद तक भी जंगल गाड़ियां निकलने का क्रम जारी था।इसके बाद पार्क में पर्यटन बंद हो जाता है।वाहन की ठोकर घायल बाघिन रात भर अपने शावको के साथ दर्द से कराहती तो रही, लेकिन वाहनों की धमाचौकड़ी से वह शांति से विश्राम करती रही।पूरी रात वह वाहन से लगी ठोकर को याद कर वाहनों के प्रति गुस्सा जाहिर करती रही। अगले दिन यानी 19 मई को जैसी ही सुबह हुई वह अपने नन्हे शावको की भोजन के तलाश में निकली ही थी कि सुबह 6 बजे से पुनः वाहन और उसमें बैठे पर्यटकों की धमाचौकड़ी देख घायल शेरनी (बाघिन) को उसको लगी ठोकर याद आ गई और वह गुस्से में वाहनों के ऊपर अटैक करने लगी। इस दौरान वाहन चालकों के द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा के लिहाज से आनन फानन में अपने अपने वाहन को वहां से भागना चाहा तो इस दौरान भी वाहन की ठोकर बाघिन को लगी लेकिन वह अटैक करना नही छोड़ी।इसके बाद पर्यटकों के साथ मौजूद वाहन चालकों और गाइडो के द्वारा बांधवगढ़ प्रबंधन को बाघिन के इस रुख की जानकारी दी गई।जानकारी के बाद बांधवगढ़ प्रबंधन के तात्कालिक एसडीओ डीसी घोरमारे अपने दल के साथ मौका स्थल पर पहुंचे और बाघिन की तलाश करने लगे तभी कुछ ही दूर में घायल बाघिन दिखाई दी।जिसके बाद जैसे ही प्रबंधन बाघिन के पास पहुंचा ही था कि घायल बाघिन दौड़कर उनके वाहन में अटैक कर दी।इसके पहले एसडीओ कुछ समझ पाते वह चालक को गाड़ी बैक कर तुरंत वहां से हटने के कहा,जल्दबाजी में चालक के द्वारा गाड़ी को बैक करने दौरान वहीं पर बने लकड़ी के मचान में जा टकराई जिससे मचान क्षतिग्रस्त होकर घायल बाघिन के ऊपर गिर गया।जिससे उसे और भी चोंटे आई थी।इसके बाद भी बाघिन का हमलावर रुख बरकरार रहा है।वह जब भी किसी वाहन को देखती तो वह घायल अवस्था मे ही दौड़ पड़ती।कुछ घण्टो के बाद प्रबंधन के द्वारा अपने पालतू हाथियों की मदद से उस जगह पर पहुंचे जहां पर अब घायल बाघिन चुपचाप बैठ चुकी थी काफी देर तक प्रबंधन हाथियों के सहारे दूर से बाघिन पर नजर रखे हुए था।लेकिन जब काफी देर तक उसने कोई हरकत नही की तब उन्हें अहसास हुआ कि बाघिन की मौत हो चुकी है। उसके बाद धीरे पार्क अमला बाघिन के पास पहुंचा तब जानकारी लगी झुरझुरा की मशहूर बाघिन अब इस दुनिया मे नही रही। इस तरीके से बांधवगढ़ की फेमस बाघिन का अपने 3 नन्हे शावको को छोड़कर हमेशा के लिए चली गई। उस समय पार्क के तत्कालीन डायरेक्टर सीके पाटिल बांधवगढ़ में मौजूद नही थे। वह विभागीय कार्य से राजधानी भोपाल गए हुए थे।स्टॉप के द्वारा जब उन्हें जानकारी दी गई तब वह अगले ही दिन सुबह बांधवगढ़ पहुंच गए।बाघिन की मौत उपरांत डॉक्टरों की टीम के द्वारा उसका पीएम आदि के एनटीसीए की गाइडलाइन के अनुसार उसका अंतिम संस्कार कर दिया। अब प्रबंधन के पास 2 बड़ी चुनौतियां सामने थी। जिसमें पहले यह कि मृत हुई बाघिन के 3 नन्हे शावको को पालने की और दूसरी बाघिन की मौत किन वजहों से हुई या एक्सीडेंट किस वाहन से और किस परिस्थिति में हुआ। बाँधवगढ़ के डायरेक्टर सीके पाटिल पहुंच चुके थे,प्रबंधन के अन्य लोंगो के द्वारा नन्हे शावको को एक बाड़े में रखा गया और उनकी देखभाल की जाने लगी।इधर साहब अन्य स्टॉप के साथ मिलकर 18 मई की शाम और 19 मई की सुबह बाँधवगढ़ के ताला मुख्य गेट से प्रवेश टूरिस्टों उनकी जिप्सियां और विभागीय वाहनों को जांच के दायरे में लिया गया। पूंछतांछ का दौर शुरू हुआ फिर अचानक यह बात भी सामने आई कि 18 मई को शाम जिला पंचायत उमरिया के तत्कालीन सीईओ अक्षय कुमार सिंह,जनपद मानपुर के सीईओ केके पाण्डेय,रेंजर ललित पाण्डेय भी अपने वाहन से पार्क के अंदर प्रवेश किये थे उनसे भी जब पूंछतांछ हुई तब बाद में पता चला था कि पार्क के अंदर मनरेगा के तहत कुछ कार्य चल रहे थे उसका निरीक्षण करने यह लोग गए हुए थे। उनके भी वाहन चालकों से पूंछतांछ की गई इसके पहले उन तमाम टूरिस्टों उनके चालक और गाइडो से जब कुछ पता नही चला तब प्रबंधन की जांच की सुई सीईओ अक्षय कुमार सिंह,केके पाण्डेय के इर्द गिर्द घूमने लगी।सीईओ अक्षय कुमार सिंह,केके पाण्डेय और रेंजर ललित पाण्डेय के चालक को लिया जांच के दायरेघटना के बाद से ही जिला पंचायत के सीईओ अक्षय कुमार सिंह के ड्राइवर पंकज विश्वकर्मा और रेंजर ललित पांडे के ड्राइवर वन कर्मी मानसिंह को जांच को जांच के दायरे में लिया गया मामले की जांच कर रहे बांधवगढ़ के अधिकारी डायरेक्टर सीके पाटिल और उनकी टीम के द्वारा ड्राइवरों से पूछताछ के बाद उनके द्वारा बाघिन के संबंध में कोई भी जानकारी हासिल नहीं हो सकी। इतने के बाद भी जांच टीम ने नहीं माना और उन्हें लगा कि यह लोग झूठ बोल रहे हैं जिसके बाद जांच टीम ने सख्ती से भी इन लोगों से पूछताछ की इसके अलावा वन कर्मी मानसिंह को उनके द्वारा गोपनीय तरीके से बंधक बनाकर पूछताछ कर रहे थे। इस दौरान मानसिंह को ना तो किसी से मिलने दिया जा रहा था और ना ही किसी को यह जानकारी दी जा रही थी कि मानसिंह कहां है। 4 दिन बीतने के बाद मान सिंह की पत्नी ने कई बार प्रबंधन से इस बात की गुहार लगाई तब भी उसका कुछ भी पता नहीं चल सका। मजबूरन में मान सिंह की पत्नी उमरिया जिले के तत्कालीन कलेक्टर श्याम सिंह कुमरे के पास पहुंची और अपने पति के लापता और बांधवगढ़ प्रबंधन के द्वारा जांच के नाम में बंधक बनाए जाने की बात कही, महिला की गुहार पर तत्कालीन कलेक्टर श्याम सिंह कुमरे ने बांधवगढ़ प्रबंधन से बात की तब जाकर मानसिंह का पता चल पाया। पत्नी के द्वारा संदेह व्यक्त किए जाने पर कलेक्टर ने इस संबंध की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए, मजिस्ट्रियल जांच के दौरान प्रबंधन के द्वारा मानसिंह से पूछताछ करने के लिए मानसिंह को उनके सामने हाजिर किया गया उसके बाद भी मानसिंह को पुनः दोबारा वह अपने कब्जे में लेकर उसे बंधक बनाए रखा था जिसके बाद परेशान होकर मान सिंह की पत्नी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और बंदी प्रत्यक्षीकरण के तहत मामला न्यायालय में दायर किया जहां से मानसिंह को छोड़ने और उसके प्रताड़ना और बंधक बनाने के कारण हाईकोर्ट ने बाँधवगढ़ प्रबंधन पर 1 लाख देने का जुर्माना भी लगाया था।फिर भी बाँधवगढ़ प्रबंधन की शक की सुई इन्ही लोंगो के इर्द गिर्द घूमती रही।इस बीच 2 मंत्री पुत्रो का भी नाम आया लेकिन प्रबंधन अपनी जांच इस ओर नही बढ़ाया। आनन फानन में रेंजर ललित पाण्डेय को सस्पेंड कर दिया।इसके बाद 2 रेंजरों को और भी निलंबित कर दिया गया था।इसके बाद अनूपपुर में पदस्थ रेंजर राजेश त्रिपाठी और रेंजर रेगी राव को बुलाया गया और जांच टीम में शामिल किया गया।शेष अगले एपिसोड में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।जिसमे आप जानेगे,-दिल्ली से पहुंचे एनटीसीए के अधिकारी ने क्या सौंपी रिपोर्ट-केंद्रीय वन मंत्री जयराम रमेश ने सीबीआई जांच के लिए रिकमंड किया,-दो मंत्री पुत्रो की 18 मई की नाइट सफारी,-19 को बाघिन की मौत के तुरंत बाद कौन भागा,– किसने नही कराई थी अपने वाहन की जांच-किस षणयंत्र से सीबीआई की जगह एसटीएफ को मिली जांच,-12 साल बीतने के बाद आखिर क्या हुआ जांच का,क्या बाघिन के मौत के दोषियों का होगा खुलासासहित तमाम बिंदुओं पर विस्तार से खबर।
Leave a comment