आखिरकार विधायक जी की सबसे पसंदीदा रिवाल्वर थाने में जमा,दूसरी बार गोली चलने के बाद जमा हुई रिवाल्वर

0
1028
अनूपपुर (संवाद)। मध्यप्रदेश के एक विधायक का रिवाल्वर प्रेम और उनकी सबसे ज्यादा पसंदीदा रिवाल्वर पुलिस थाना कोतमा में जप्त कर ली गई है। विधायक के द्वारा नए साल का जश्न और अपने जन्म दिवस के जश्न पर सार्वजनिक कार्यक्रम में अपने पसंदीदा लायसेंसी रिवाल्वर से खूब जमकर हवाई फायरिंग की गई थी। मामले की शिकायत के बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के हस्तक्षेप के कारण विधायक के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई थी जिसके चार दिन बाद अब उनकी पसंदीदा रिवाल्वर भी पुलिस थाने में जप्त कर ली गई है।
दरअसल अनूपपुर जिले के कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का रिवाल्वर प्रेम कोई नया नहीं है। वह जब भी कहीं जाते हैं चाहे वह शासकीय कार्यक्रम हो, सामाजिक कार्यक्रम हो,किसी के दुख में शामिल होना हो या किसी भी आयोजन में जाना हो वह अपने रिवाल्वर खोसकर चलते हैं। इतना ही नहीं उन्हें अपने रिवाल्वर को सब को दिखाने का भी शौक है। तस्वीरों में साफ-साफ देख सकते हैं कि अलग-अलग अनेकों आयोजनों में विधायक सुनील सराफ किस तरह रिवाल्वर अपने कमर में खोंसकर उसे आधा बाहर निकाल कर दिखाया जा रहा है।
विधानसभा क्षेत्र कोतमा में नए वर्ष का जश्न मनाया जा रहा था और इसी दिन विधायक सुनील सराफ का जन्मदिन भी होता है, जिसके चलते उनके समर्थकों के द्वारा जश्न का कार्यक्रम रखा गया था,जहां पर विधायक जी ने भी शिरकत की और उस सार्वजनिक मंच में सैकड़ों की तादाद में उपस्थित लोगों के बीच मैं हूं डॉन, मैं हूं डॉन के गाने में उन्होंने अपनी लायसेंसी रिवाल्वर निकालकर हवाई फायर करने लगे। मामले का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया में आया वैसे ही उनका विरोध शुरू हो गया। लोगों की शिकायत के बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले का संज्ञान लिया और उनके हस्तक्षेप से विधायक सुनील सराफ के ऊपर इस बाबत एफआईआर दर्ज की गई थी। लेकिन विधायक सुनील सराफ को इसका कोई फर्क नहीं पड़ा और वह बकायादे अपनी रिवाल्वर को कमर में खोंसकर  कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में दिखाते हुए नजर आए,इस बात का भी लगातार लोगों के द्वारा विरोध किया जा रहा था।

जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के दबाव में विधायक सुनील सराफ ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर एफ आई आर दर्ज होने की 4 दिन बाद जमा करने स्वयं पुलिस थाना कोतमा पहुंचे और उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर को जमा कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे टिकिया वाली बंदूक चलाने से भाजपा की सरकार ने हंगामा खड़ा कर दिया है। क्योंकि मैं कांग्रेस का विधायक हूं इसलिए मुझे परेशान किया जा रहा है और लगातार आरोप लगा रहे हैं। विधायक ने अपनी सफाई में कहा कि मध्य प्रदेश की राज्य सरकार मुझ पर कांग्रेसी होने के कारण यह आरोप लगा रही हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कई जगह चोरी हो रही है. कई अवैध काम चल रहे हैं, लेकिन गृहमंत्री की नजर उक्त अवैध कार्यों पर नहीं है. विधायक ने मध्य प्रदेश सरकार और पुलिस से जांच कर मामले में खात्मा लगाने की भी बात कही है. उन्होंने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी नेता भी धड़ाधड़ गोलियां चला रहे हैं. उन पर कार्रवाई करते दिखाए, जिस तरह मेरे ऊपर कार्रवाई की गई है।
जिले में  फिर हुआ हवाई फायर
अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र क्षेत्र के पसान नगर के वार्ड क्रमांक 13 कोतमा काॅलरी में सार्वजनिक भूमि पर कब्जा किए जाने को लेकर आज फिर कट्टे से हवाई फायर हुआ है. जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत भालूमाड़ा थाना में दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए जांच प्रारंभ कर दी गई है। जानकारी के अनुसार बसंत सिंह निवासी वार्ड 13 कोतमा काॅलरी ने थाना पहुंचकर लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उसके घर के सामने खाली पड़ी सार्वजनिक जगह पर फैजान सफी अवैध कब्जा कर रहा था. जिसे मना करने पर फैजान सफी ने अपशब्दों का प्रयोग कर मुझे जान से मारने की धमकी दी। अचानक कट्टे से फायर कर दिया. पूरे मामले में थाना प्रभारी अजय सिंह पवार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच की गई है, जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here