अवैध रेत से भरा ट्रक जप्त कर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

Editor in cheif
2 Min Read
प्रतीक रामचंद्रानी टीकमगढ़।
जिले के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं श्रीमान एसडीओपी के निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध शराब विकय जुआ सट्टा रेत परिवहन घर पकड़ अभियान के तहत थाना प्रभारी बुडेरा एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा दिनांक 30 अक्टूबर 22 को दरगुवा केशर के पास अवैध रेत का परिवहन करते हुए एक मिनी ट्रक जप्त कर उसके विरूद्ध कार्यवाही की गई है।
थाना प्रभारी बुडेरा अंकित दुबे के द्वारा अवैध तरीके से रेत परिवहन होने की सूचना की तस्दीक हेतु दरगुवां केशर के पास चैकिंग लागई जो केशर के पास एक मिनी टक डूंडाटोरा तरफ से आ रहा था जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 36 जी० 0830 है उक्त ट्रक को चैक किया गया उक्त टक में रेत भरी हुई थी जब टक के डायवर को तलब कर उससे नाम पता पूछा गया तो उसने अपना अमृत पिता प्रेमलाल विश्वकर्मा उम्र 25 साल निवासी ग्राम धजरई का होना बताया चालक से जब रेत परिवहन के संबंध में रॉयल्टी चाही गई तो चालक के द्वारा कोई वैध कागजात नहीं बताये गये । तब उपरोक्त ट्रक चालक के विरूद्ध अवैध रूप से रेत परिवहन किये जाने पर रेत से भरा हुआ टक जप्त कर उसके विरूद्ध अप0क0 179 / 22 धारा 379 ताहि० 53 ख खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
उपरोक्त कार्यवाही में उनि० अंकित दुबे थाना प्रभारी बुडेरा प्रआर0 25 अनिल रिछारिया, प्रआर0 349 विजय वर्मा, आर0 448 अंकित द्विवेदी आर0 401 जितेन्द्र कुमार थाना बुडेरा शामिल रहे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *