अनूपपुर/अमरकंटक (संवाद)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अनूपपुर जिले के तीर्थ स्थल अमरकंटक दौरे के दौरान एक बड़ी घोषणा की है।जिसमें लाडली लक्ष्मी की तर्ज पर लाडली बहन योजना की घोषणा कर प्रदेश की बहनों को लाभ पहुंचाने की बात कही की है। जिसमें प्रदेशभर की बहनों को 1 हजार प्रति महीना यानी साल में 12 हजार रुपये दिए जाएंगे।
अनूपपुर जिले के अमरकंटक में मनाए जा रहे तीन दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आज 29 जनवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे हुए थे, जहां उनके द्वारा जनसेवा शिविर के दौरान ना सिर्फ लोगों को हितलाभ बांटे बल्कि प्रदेशभर की महिलाओं के लिए एक नई योजना की घोषणा की है। जिसमें पूर्व से संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर अब मध्यप्रदेश में लाडली बहन योजना प्रारंभ की जाएगी। जिसमें प्रदेश की सभी बहनों महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये उनके खाते के माध्यम से भेजें जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी वर्ग की महिलाएँ चाहे वह सामान्य वर्ग से हो या ओबीसी,आदिवासी हरिजन हो सभी को यह राशि दी जाएगी। सिर्फ पैसे वाले लोग यानी इनकम टैक्स पेयी को छोड़कर सभी महिलाओं को हर महीने उनके खाते में ₹1000 भेजे जाएंगे।
Contents
अनूपपुर/अमरकंटक (संवाद)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अनूपपुर जिले के तीर्थ स्थल अमरकंटक दौरे के दौरान एक बड़ी घोषणा की है।जिसमें लाडली लक्ष्मी की तर्ज पर लाडली बहन योजना की घोषणा कर प्रदेश की बहनों को लाभ पहुंचाने की बात कही की है। जिसमें प्रदेशभर की बहनों को 1 हजार प्रति महीना यानी साल में 12 हजार रुपये दिए जाएंगे।अनूपपुर जिले के अमरकंटक में मनाए जा रहे तीन दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आज 29 जनवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे हुए थे, जहां उनके द्वारा जनसेवा शिविर के दौरान ना सिर्फ लोगों को हितलाभ बांटे बल्कि प्रदेशभर की महिलाओं के लिए एक नई योजना की घोषणा की है। जिसमें पूर्व से संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर अब मध्यप्रदेश में लाडली बहन योजना प्रारंभ की जाएगी। जिसमें प्रदेश की सभी बहनों महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये उनके खाते के माध्यम से भेजें जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी वर्ग की महिलाएँ चाहे वह सामान्य वर्ग से हो या ओबीसी,आदिवासी हरिजन हो सभी को यह राशि दी जाएगी। सिर्फ पैसे वाले लोग यानी इनकम टैक्स पेयी को छोड़कर सभी महिलाओं को हर महीने उनके खाते में ₹1000 भेजे जाएंगे।सीएम शिवराज ने बताया कि देशभर में किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये दिए जा रहे हैं और मध्यप्रदेश में मेरे द्वारा किसानों को 4 हजार दिए जा रहे है, यानी कुल मिलाकर किसानों को 10 हजार की राशि दी जा रही है। लेकिन जिस तरह प्रदेश की बच्चियों को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसी तरह अब हमारी भाजपा की सरकार ने प्रदेश की बहनों महिलाओं को हर महीने 1 हजार यानी साल में 12 हजार रुपये देने का फैसला किया है। इसके लिए उनके द्वारा पूरा खाका तैयार कर लिया गया है और आने वाली कैबिनेट बैठक के माध्यम से लाडली बहन योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा।