
अपराधियों पर कार्यवाही, क्षेत्रवासियों का ध्यान रखते हैं धनपुरी थाना प्रभारी

मोहम्मद शकील,ब्यूरो चीफ शहडोल।
शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस का मानवीय रूप देखने को मिला । धनपुरी इमामबाड़ा के पास में विद्या यादव द्वारा जहर खा लेने की सूचना मिलने पर डॉयल 100 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और विद्या यादव को धनपुरी शासकीय चिकित्सालय लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ना होने के कारण उन्हें तुरंत बुढार अस्पताल पहुंचाया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने विद्या यादव की हालत नाजुक होने से जिला अस्पताल शहडोल रेफर कर दिया ।

मरीज की हालत अत्यधिक नाजुक होने से 108 एंबुलेंस का इंतजार ना करते हुए धनपुरी थाना प्रभारी ने 100 डायल में तैनात आरक्षक को शहडोल जिला अस्पताल ले जाने का निर्देश दिए ! डायल 100 मे तैनात आरक्षक 685 रामजी गौतम एवं पायलट गोविंद लोधी के द्वारा डायल 100 से ही जिला अस्पताल शहडोल पहुंचाया गया एवं मरीज को भर्ती कराया गया !जिससे मरीज विद्या यादव को समय पर उपचार मिलने से जान बचाई जा सकी ।
Leave a comment