
अनुभूति कार्यक्रम: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा परिक्षेत्र में बच्चों को बताया पर्यावरण का महत्व

उमरिया (संवाद)। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में स्कूल के बच्चों को पर्यावरण का महत्व बताकर पर्यावरण सुरक्षित करने के लिए जागरूक किया गया है।

यह आयोजन पनपथा परिक्षेत्र (बफर) के बेडिगली कैम्प करौंदिया,शासकीय हाई स्कूल सुखदास,करोंदिया,माध्यमिक शाला हरदुआ, कई स्कूलों में किया गया, जिसमें बच्चों को वन और वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया है। अनुभूति आयोजन में बच्चों के प्रतियोगिता कराई गई और विजेता को उस पुरुस्कार भी दिया गया।
अनुभूति आयोजन में बच्चों में वनों का महत्व और पेड़ पौधों की उपयोगिता के बारे में बताते हुए पनपथा वन परिक्षेत्र अधिकारी वीरेंद्र कुमार ज्योतिषी ने स्कूली बच्चों को शपथ दिलाते हुए कहा कि वन और वन्यप्राणियों सुरक्षित रखना हम सभी का दायित्व है। बच्चो को पर्यावरण,पेड़ पौधो का महत्व एवं वन्यप्राणियों के बारे बताया गया। हमारे जीवन में पर्यावरण का बहुत महत्व है,उन्होंने बच्चों को वन, वन्यप्राणियों और जैव विविधता के संरक्षण के विषय मे विस्तार से बताया।
इस अवसर पर उप वन क्षेत्रपाल चैन सिंह मार्को,परिक्षेत्र सहायक रामशिया शुक्ला,वन रक्षक देवशरण,ओमप्रकाश बैगा,कमलेश नंदा,मोहित खटिक, कमलेन्द्र पटेल सहित समितियों के अध्यक्ष एवं सुरक्षा श्रमिक उपस्थित थे।इनके अलावा प्रकृति प्रेरणा फाउंडेशन से रचाकोंडा जी,अभिषेक व गर्वेश जी उपस्थित रहे।
Leave a comment