अनुपम गौतम के नेतृत्व हर पात्र हितग्राहियों को दिलांने आवास होगा बृहद आंदोलन: सुफ़ियान खान

0
138
मोहम्मद शकील, शहडोल। आदिवासी बाहुल्य जिला होने के साथ साथ खनिज संपदाओं से लबरेज़ है। ऐसी भरपूर संपदाओं के होने के बावजूद भी शहडोल ज़िला के युवाओं को काम धंधे की तलाश में यहाँ वहाँ भटकना पड़ता है । जबकि शहडोल ज़िला में रिलायंस, अल्ट्राट्रेक , टी. एम. सी. जैसे उद्योगों का संचालन शुरू हो गया है या होने वाला है l ऐसी स्थिति में उद्योग कम्पनियों द्वारा शहडोल की धरती से प्रतिदिन करोड़ों रुपए की खनिज सम्पदा का दोहन प्रतिदिन किया जाता है l जिसका शहडोल के युवाओं को इसका कोई भी लाभ नहीं मिल पाता और हमारे ज़िला के युवा बेरोज़गारी की मार झेल रहे हैं । ये उद्योग कम्पनियाँ कहीं ना कहीं शहडोल ज़िला के युवाओं को ठगने का काम कर रही हैं ।
इन सब मुद्दों को ध्यान में रखते हुए युवा कांग्रेस शहडोल के ज़िला अध्यक्ष अनुपम गौतम के नेतृत्व में सभी उद्योग के ज़िम्मेदारों से मिल कर इस मुद्दे में चर्चा करेंगे और आने वाले दिनों में अगर शहडोल ज़िला के युवाओं की 70 प्रतिशत की भर्ती नहीं करते हैं तो युवा कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष अनुपम गौतम और ज़िला महासचिव सुफ़ियान खान के नेतृत्व में सारे उद्योगों के सामने युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए बड़ा जन आंदोलन करेंगे ।
जिससे शहडोल ज़िला के युवाओं को रोज़गार मिल सके और वो अपने परिवार का भरणपोषण कर सकें। साथ ही नगरीय क्षेत्रों मैं निर्धारित मापदण्ड का पालन न करते हुए सैकड़ों प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को अपात्र कर दिया गया है जिसके लिए भारी संख्या में हितग्राही आवास से वंचित हो गये है l
युवा कांग्रेस उन सभी हितग्राहियों की हक की लड़ाई आंदोलन के माध्यम से लड़ेंगी तथा उनको आवास दिलाने के लिए आंदोलन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here