अनियंत्रित ट्राला 2 वाहनों को मारी टक्कर,टक्कर लगते ही तीनो वाहनों में लगी भीषण आग,2 लोंगो की मौत 5 घायल

0
361
धार (संवाद)। एमपी के धार जिले के धामनोद के पास गणपति घाट में आगरा मुंबई नेशनल हाईवे इंदौर से मुंबई की और जा रहे ट्राले का ब्रेक फेल होने के कारण डिवाइडर छोड़कर दूसरी लाइन में घुस कर दो वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद तीनों वाहनों में आग लग गई।
इस घटना में 2 लोगों की मौत और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया है। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची लेकिन वह नाकाफी साबित हो रही है। आसपास से फायर ब्रिगेड को भी बुलाया जा रहा है। मांडू और महेश्वर से भी फायर फाइटर बुलाकर आग पर काबू पाया गया। बता दें कि गणपति घाट में लगातार दुर्घटनाएं होती रहती है। यह दुर्घटना में खरगोन से इंदौर चलने वाली एक बस भी प्रभावित हुई।घटनास्थल के पास ही बस गुजर रही थी। यहां से बस से यात्रियों को जल्दी से निकाला गया वरना  हादसा और भी बड़ा  हो सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here