अजीबो गरीब ड्रेस में विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक फुन्देलाल,न बिजली है न मीटर फिर भी बिजली बिल

Editor in cheif
2 Min Read
भोपाल (संवाद)। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से प्रारंभ हो चुका है। 5 दिवसीय सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं सत्र के दूसरे दिन यानी 20 दिसंबर को एक अजीबो गरीब ड्रेस में कांग्रेस के विधायक सदन पहुंचे और कार्यवाही का विरोध किया है।
दरअसल शीत कालीन सत्र में कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी में वही यह सत्र काफी हंगामेदार होने की संभावना है।इस दौरान सत्र के दूसरे दिन शहडोल जिले के पुष्पराजगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक फुन्देलाल मार्को ने अजीबो गरीब ड्रेस में नजर आए।विधायक फुन्दे लाल मार्को ने अपने कपड़ों के ऊपर बिजली बिलों परेशान गरीब जनता वाला एप्रेन पहनकर विधानसभा पहुंचे थे।

Contents
भोपाल (संवाद)। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से प्रारंभ हो चुका है। 5 दिवसीय सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं सत्र के दूसरे दिन यानी 20 दिसंबर को एक अजीबो गरीब ड्रेस में कांग्रेस के विधायक सदन पहुंचे और कार्यवाही का विरोध किया है।दरअसल शीत कालीन सत्र में कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी में वही यह सत्र काफी हंगामेदार होने की संभावना है।इस दौरान सत्र के दूसरे दिन शहडोल जिले के पुष्पराजगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक फुन्देलाल मार्को ने अजीबो गरीब ड्रेस में नजर आए।विधायक फुन्दे लाल मार्को ने अपने कपड़ों के ऊपर बिजली बिलों परेशान गरीब जनता वाला एप्रेन पहनकर विधानसभा पहुंचे थे।कांग्रेस विधायक फुन्देलाल मार्को का आरोप है कि न बिजली है, न मीटर है फिर भी आदिवासियों के बिजली के बिल आ रहे है। बिजली के बिलों से आमजन भी परेशान है। कांग्रेस की सरकार में 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली मिलती थी जिसे भाजपा ने बन्द कर दिया है।हालांकि सप्ताह भर चलने वाला इस शीतकालीन सत्र में आज मंगलवार से प्रश्न लगना प्रारंभ हो जाएंगे। इसमें पांच बैठकें है। इसमें प्रश्नकाल और शून्यकाल और ध्यानकर्षण के माध्यम से सभी जनप्रतिनिधि जनहित के मुद्दे उठा सकेंगे। इसमें द्वतीय अनुपूरक बजट भी पेश होगा। मिश्रा ने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण सत्र है।
कांग्रेस विधायक फुन्देलाल मार्को का आरोप है कि न बिजली है, न मीटर है फिर भी आदिवासियों के बिजली के बिल आ रहे है। बिजली के बिलों से आमजन भी परेशान है। कांग्रेस की सरकार में 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली मिलती थी जिसे भाजपा ने बन्द कर दिया है।
हालांकि सप्ताह भर चलने वाला इस शीतकालीन सत्र में आज मंगलवार से प्रश्न लगना प्रारंभ हो जाएंगे। इसमें पांच बैठकें है। इसमें प्रश्नकाल और शून्यकाल और ध्यानकर्षण के माध्यम से सभी जनप्रतिनिधि जनहित के मुद्दे उठा सकेंगे। इसमें द्वतीय अनुपूरक बजट भी पेश होगा। मिश्रा ने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण सत्र है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *