अजब शहडोल की गजब कहानी,जाति प्रमाण पत्र बनाने के नाम शिक्षक ले रहा रिश्वत,लेन देन का वीडियो वायरल

0
759
पुष्पेंद्र चतुर्वेदी,शहडोल (संवाद)। 
अजब शहडोल जिले की गजब कहानी है, यहां पर अक्सर ग्रामीण इलाकों में छात्र-छात्राओं से कहीं झाड़ू लगाकर स्कूल साफ कराई जा रही है तो कहीं टॉयलेट या बाथरूम साफ करने की खबरें आती रहती है लेकिन इस बार बैगा जनजाति के सर्वे कार्य में लगे शिक्षक के द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाने के नाम गरीब आदिवासी बैगा जनजाति से रिश्वत मांगी जा रही है। इस संबंध का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

अजब शहडोल की गजब कहानी,जाति प्रमाण पत्र बनाने के नाम शिक्षक ले रहा रिश्वत,लेन देन का वीडियो वायरल

जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम करकी मे पदस्थ शिक्षक जिनकी ड्यूटी प्रशासन के द्वारा बैगा जनजाति के सर्वे कार्य मे लगया गया है। जहां जाति प्रमाण पत्र के कार्य के सम्बन्ध मे शिक्षक के द्वारा एक महिला से कार्य करने के एवज मे रुपयों की माँग की गयी थी, जिसके लेन देन का किसी ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया। जो अब वह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि पंचायती संवाद नहीं करता है।

अजब शहडोल की गजब कहानी,जाति प्रमाण पत्र बनाने के नाम शिक्षक ले रहा रिश्वत,लेन देन का वीडियो वायरल

प्राथमिक विद्यालय करकी में पदस्थ शिक्षक का नाम कमलेश प्रजापति बताया जा रहा है। जिसके द्वारा महिला से पैसा लेते समय का वीडियो तमाम सोशल मीडिया मे वायरल हो रहा है। हालांकि यह पहला मामला नहीं है अक्सर स्कूलों से सामने आते रहते हैं। इसके पहले कई वीडियो बच्चो से स्कूल में साफ सफाई कराने के वायरल हो चुके हैं।

अजब शहडोल की गजब कहानी,जाति प्रमाण पत्र बनाने के नाम शिक्षक ले रहा रिश्वत,लेन देन का वीडियो वायरल

Shahdol : मुख्यमंत्री तक पहुंचा भाजपा नेत्री के पति द्वारा जमीन हड़पने का मामला,सीएम ने जांच कराने कही बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here