कटनी (संवाद)। 8 मार्च, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक दिन की सांकेतिक कलेक्टर के रूप में कटनी की सुदामा चक्रवर्ती का चुनाव किया गया है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक दिन की सांकेतिक कलेक्टर सुदामा चक्रवर्ती को बनाया जाएगा. सुदामा राष्ट्रीय स्तर की नेत्र दिव्यांग जूडो खिलाड़ी हैं, जो कटनी जिले के दशरमन गांव की रहने वाली हैं।
राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में सुदामा जिला कटनी का नाम रोशन कर चुकी हैं. जिले की बेटी पर सभी को गर्व है. सुदामा की उपलब्धियों की सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी जमकर तारीफ की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली सुदामा बेटी का अभिनंदन करता हूं।