सीधी (संवाद)। शबरी माता जयंती के अवसर पर सतना जिले में में आयोजित कोल समाज महाकुंभ में शामिल होकर सीधी लौट रही बस दुर्घटना का शिकार हुई है।जिसमें 17 लोगों की मौत और 45 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। सीधी के मोहनिया टनल के पास हुए इस भीषण सड़क दुर्घटना का कारण महज हादसा है या अधिकारियों की लापरवाही?
24 फरवरी को सतना जिले में माता शबरी जयंती के अवसर पर कोल समाज महाकुंभ का आयोजन किया गया था जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम मंत्री विधायक शामिल हुए थे इस महाकुंभ में पूरे बिंद क्षेत्र के कॉल समाज के लगभग एक लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे महाकुंभ में शामिल होने के बाद अपने निवास स्थान सीधी जिले बस से लौट रहे लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हुए हैं जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी तीन बसों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
