युवक पर 3 जंगली भालुयों ने एक साथ किया हमला,गंभीर रूप घायल युवक अस्पताल में भर्ती

0
385
शहडोल (संवाद)। जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत  ग्राम  बराछ में शौच के लिए जा रहे चंद्रभान सेन पर तीन भालूूओ ने हमला कर दिया जिससे उसका चेहरा और हाथ लहूलुहान हो गया। घटना में घायल होने के बाद किसी तरीके से वह जान बचाकर घर पहुंचा है। जिसके बाद परिजनों ने घायल को ब्यौहारी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार किया जा रहा  है।
दरअसल शहडोल जिले के ब्यौहारी इलाके में जंगली भालुयों की दस्तक बनी रहती है।यहां आए दिन भालुयों के जंगल के आसपास के गांवों तक पहुंच जाते है।जिससे खेत खलिहान और निस्तार के लिए जाने वाले लोग इन भालुयों के हमले का निशाना बन जाते है।इसी तरह ब्यौहारी थाना अंतर्गत ग्राम बराछ में निस्तार के लिए घर से निकले चंद्रभान सेन के ऊपर 3 भालू जिसमे 1 मादा भालू और 2 उसके बच्चो ने एक साथ हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। भालुयों के चंगुल से वह किसी कदर जान बचाकर अपने घर पहुंचा तब परिजन घायल चंद्रभान को ब्यौहारी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।जहां उसका इलाज किया जा रहा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here