उमरिया (संवाद)। मध्यप्रदेश में मंडी बोर्ड की स्थापना का स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 2 अगस्त 2023 को मंडी बोर्ड के द्वारा मंडी समितियों में सबसे अधिक शुल्क (फीस) चुकाने वाले व्यापारियों का सम्मान करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें कई जिलों के व्यापारियों के नाम शामिल हैं वही उमरिया जिले से सबसे अधिक मंडी समिति का शुल्क देने वाले प्रतिष्ठित व्यापारी घनश्याम खट्टर का नाम चयनित किया गया है।
संयुक्त संचालक मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड आंचलिक कार्यालय रीवा के संयुक्त संचालक के द्वारा जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि आंचलिक कार्यालय रीवा अंतर्गत आने वाली मंडी समितियों में सतना, नागौद, उमरिया और मैहर शामिल है। जिसमें रीवा से विष्णु ट्रेडिंग कंपनी, नागौद से केसरी ट्रेडिंग कंपनी, उमरिया से मेसर्स खट्टर ब्रदर्स ऑयल मिल और मैहर से अमन ट्रेडर्स का नाम शामिल किया गया है।
जारी पत्र में बताया गया कि मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड स्थापना दिवस पर स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जाना है। इस अवसर पर आंचलिक कार्यालय रीवा के अंतर्गत मंडी समितियों में सबसे ज्यादा शुल्क देने वाले व्यापारियों का सम्मान समारोह 2 अगस्त 2023 को आंचलिक कार्यालय मंडी बोर्ड करहिया रीवा जिला रीवा में किया जाना है। जिसमें उमरिया जिले से प्रतिष्ठित व्यवसायी खट्टर ब्रदर आयल मिल के मालिक घनश्याम खट्टर का नाम चयनित किया गया है।