ड्राइवर सलमान खान हत्या मामला: बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया सहित 35 अन्य के खिलाफ FIR के बाद कांग्रेस नेता नाती राजा के खिलाफ भी हुई FIR दर्ज
छतरपुर (संवाद)। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में राजनगर विधानसभा सीट अंतर्गत मतदान के पूर्व रात्रि को हुए बीजेपी और कांग्रेस के समर्थकों में मुठभेड़ में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम नाती राजा के ड्राइवर सलमान खान की मौत मामले में सियासत तेज हो गई है। मामले में पहले बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया और उनके समर्थकों के खिलाफ गंभीर धारा में मामला पंजीबद्ध किया गया था इसके बाद अब जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विक्रम नाती राजा और उनके 12 समर्थकों के ऊपर भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
Contents
ड्राइवर सलमान खान हत्या मामला: बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया सहित 35 अन्य के खिलाफ FIR के बाद कांग्रेस नेता नाती राजा के खिलाफ भी हुई FIR दर्जड्राइवर सलमान खान हत्या मामला: बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया सहित 35 अन्य के खिलाफ FIR के बाद कांग्रेस नेता नाती राजा के खिलाफ भी हुई FIR दर्जड्राइवर सलमान खान हत्या मामला: बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया सहित 35 अन्य के खिलाफ FIR के बाद कांग्रेस नेता नाती राजा के खिलाफ भी हुई FIR दर्जड्राइवर सलमान खान हत्या मामला: बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया सहित 35 अन्य के खिलाफ FIR के बाद कांग्रेस नेता नाती राजा के खिलाफ भी हुई FIR दर्जड्राइवर सलमान खान हत्या मामला: बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया सहित 35 अन्य के खिलाफ FIR के बाद कांग्रेस नेता नाती राजा के खिलाफ भी हुई FIR दर्ज
ड्राइवर सलमान खान के मौत मामले में जहां कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राज नगर पहुंचकर खजुराहो थाने के सामने धरना दे रहे हैं और बीती रात को उन्होंने धरना स्थल पर ही रात गुजारी है दिग्विजय सिंह और रूपों की गिरफ्तारी के लगातार मांग कर रहे हैं इधर अब बीजेपी के भी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं की बचाव में उतर आए हैं उनका कहना है कि सलमान खान की मौत हत्या नहीं बल्कि एक हादसा हुआ है। उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा पुलिस में बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया और बीजेपी के समर्थकों के खिलाफ गलत तरीके से शिकायत दर्ज करने का दबाव बना रही है।
खजुराहो सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और भारतीय जनता पार्टी व मोर्चा के अध्यक्ष और स्थानीय नीरज चतुर्वेदी के द्वारा पुलिस में लिखित शिकायत दी गई है। बताया गया कि बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया चुनाव प्रचार से वापस लौट रहे थे, इस दौरान सामने से आ रहे कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम नाती राजा और उनके समर्थकों ने बीजेपी उम्मीदवार का जबरन रास्ता रोककर विवाद खड़ा किया है। इस दौरान कांग्रेस समर्थकों के द्वारा भाजपा उम्मीदवार अरविंद पटेरिया की गाड़ी पर लाठी डंडे बरसाए हैं।
खजुराहो सांसद बीडी शर्मा और युवा मोर्चा के अध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी की शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम नाती राजा और उनके 12 समर्थको के ऊपर धारा 307 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। वहीं इसके पहले कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विक्रम नाइट राजा की शिकायत पर पुलिस ने बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया सहित उनके 35 समर्थकों के ऊपर 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था।
बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह धरना देकर जबरन बीजेपी के उम्मीदवार और भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ गलत तरीके से कार्यवाही करना चाहते हैं, इसलिए वह अपने कार्यकर्ता के साथ खड़े हैं और कहीं भी कुछ भी गलत होने नहीं देंगे। उन्होंने बताया कि ड्राइवर सलमान खान की मौत हत्या नहीं बल्कि हादसा था, बीजेपी और कांग्रेस के टकराव के कारण यह हादसा हुआ है। बीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के द्वारा आचार संहिता के दौरान धरना देना नियम के उल्लंघन के दायरे में आता है, इसलिए दिग्विजय सिंह के ऊपर भी कार्यवाही की मांग की है।
Leave a comment